कोविड आइसोलेशन केंद्र ,( कोरंटाइन सेंटर) को बंद करना है मानवता के विरुद्ध – सी. अशोक प्रियदर्शी

Home / चर्चा में / कोविड आइसोलेशन केंद्र ,( कोरंटाइन सेंटर) को बंद करना है मानवता के विरुद्ध – सी. अशोक प्रियदर्शी

पटना 23अगस्त 2020

न्यू भारत मिशन के महासचिव सी. अशोक प्रियदर्शी ने कोविड पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या की अनदेखी करते हुए राज्य सरकार के द्वारा कोविड आइसोलेशन केंद्र ,( कोरंटाइन सेंटर) को बंद कर दिए जाने के औचित्य पर सवाल किया है।

न्यू भारत मांग करता है कि बिहार सरकार कोरंटाइन केंद्रों को तो चालू करे ही कैम्प अस्पताल के रूप में पटना गांधी मैदान में और अन्य जिलों में अस्पताल को शुरू करे।

प्रियदर्शी ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव आयोग को जो भरोसा दिलाया है , कि चुनाव करने के लिए तैयार हैं , यह कोविड रोगियों की बढ़ रही संख्या की उपेक्षा करके दिया गया भरोसा है।

प्रियदर्शी ने कहा कि जनतंत्र और मानवता के बीच कोई विरोधाभास आमतौर पर नहीं होता , परंतु कोविड रोगियों के लिए सरकार द्वारा संचालित आइसोलेशन सेंटर में लगे प्रशासन को समेट कर उन सब को चुनाव की तैयारी में लगाया जाना मानवता विरोधी है।

Leave a Comment

Top Donors