पटना, 19 जून: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार के लोगों का गुस्सा अभी तक थमा नहीं है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है. लोगों का कहना है कि सुशांत से पिछले 6 महीने में सात फ़िल्में छीन लीं गई. बॉलीवुड के प्रभावशाली लोग उन्हें जान बुझकर टार्चर कर रहे थे. इसी क्रम में जन अधिकार छात्र परिषद् के छात्र नेताओं ने शुक्रवार को कारगिल चौक पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और निर्माता-निर्देशक करण जौहर का पुतला फूंका.
जन अधिकार छात्र परिषद् के अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे बॉलीवुड के बड़े-बड़े लोगों का हाथ है. सुशांत किसी फ़िल्मी स्टार के बेटे नहीं थे इसलिए उनके साथ भेदभाव किया जा रहा था. जो लोग भी सुशांत को परेशान कर रहे थे उनके खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए.”
सीबीआई जाँच की मांग करते हुए छात्र नेता नीतीश ने कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत के निधन की गुत्थी को सुलझाने के लिए इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए. उनकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब उनके गुनाहगार पकड़े जायेंगे.”