सुशांत को न्याय दिलाये बिना शांत नहीं बैठेगी एनडीए सरकार : डॉ प्रेम कुमार

Home / चर्चा में / सुशांत को न्याय दिलाये बिना शांत नहीं बैठेगी एनडीए सरकार : डॉ प्रेम कुमार

पटना, 5 अगस्त। बिहार सरकार में कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को लेकर कहा कि हमारी सरकार बिहार के इस सपूत के परिजनों को न्याय जरूर दिलाएगी। इस आत्महत्या के मामले में हर दिन एक नई गुत्थी सामने आ रही है। जो मामला पहले आत्महत्या का लग रहा था, अब एक सोची-समझी साजिश की ओर संकेत कर रहा है। इस मामले को सुलझाने में बिहार सरकार यथासंभव सहयोग कर रही है और आगे भी करेगी लेकिन मुंबई पुलिस का जो योगदान दिख रहा है यह निंदनीय तो है ही साथ में आश्चर्यजनक भी है। यह अब सब के नज़रो के सामने है की वहां के कुछ बड़े लोग अपराधी को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

कृषि मंत्री ने कहा, “कांग्रेस जैसी पार्टियां जनता की आँखों में धूल झोंकने का काम कर रही हैं। एक तरफ वह इस बात का ढिंढोरा पीटती है की उन्हें सुशांत की आत्महत्या से हमदर्दी है और दूसरी तरफ प्रशासन को अपना काम करने से रोकती हैं। महाराष्ट्र सरकार देश को यह बताए कि वह किस अपराधी को छिपा रहें हैं। यह अव्यवस्था का प्रदर्शन और तानाशाही के अलावा और कुछ नहीं। दूसरी तरफ तेजस्वी जी सुशांत को श्रद्धांजलि देते हैं, फिल्मसिटी के नामांकन पर बवाल खड़ा करते हैं, लेकिन आजतक कांग्रेस पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं की, कि उनकी सरकार बिहार पुलिस के साथ अभ्रद्र व्यवहार क्यों कर रही है।”

डॉ कुमार ने कहा, “हमारी सरकार ने इस केस को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है, स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इसकी पहल की है। इसके अलावा भी मुख्यालय डीआइजी रैंक के अधिकारी को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है। अब जो भी सच होगा वह जल्द ही सामने आएगा और सुशांत सिंह राजपूत तथा उनके परिवार को इंसाफ मिलेगा।”

महाराष्ट सरकार से भी मेरी अपील है की मानवता एवं नैतिकता का प्रदर्शन करें तथा सुशांत के परिजनों को न्याय दिलाने में मदद करें।

Leave a Comment

Top Donors