कोरोना मरीजों की अचानक बढ़ी संख्या सरकार की विफलता का प्रमाण : पप्पू यादव

Home / चर्चा में / कोरोना मरीजों की अचानक बढ़ी संख्या सरकार की विफलता का प्रमाण : पप्पू यादव

पटना, 24 अप्रैल:

जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव गुरुवार को अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम ‘जन की बात’ के जरिए आम लोगों से जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “कोटा में फंसे बिहार के बच्चे परेशान हैं। वहाँ से अभी तक कई विडियो आ चुके हैं जिसमें बच्चों ने राशन और पैसे की कमी तथा अन्य समस्याओं का जिक्र किया है। लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार को उनकी चिंता नहीं है। नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी अपने-अपने बंगले में सो रहे हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर पप्पू यादव ने कहा कि यह राज्य सरकार की विफलता का ही नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक इतनी बढ़ गई है। राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों के पास न मास्क है और न ही पीपीई किट। जांच की रफ्तार भी बहुत धीमी है।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि, “मोदी सरकार समय रहते कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में विफल रही है। अगर विदेश से आने वाले सभी लोगों को जनवरी-फरवरी में ही क्वारंटिन किया गया होता तो आज स्थिति ऐसी नहीं होती।” आगे उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं हैं वहां केंद्रीय टीम भेजकर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि सिर्फ बंगाल में ही टीम क्यों भेजी गई? गुजरात, मध्यप्रदेश में बंगाल से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज हैं। वहाँ क्यों नहीं टीम भेजी गई?

आगे पप्पू यादव ने चीन के बारे में कहा कि, “चीन ने कोरोना वायरस के बारे में दुनिया को नहीं बताया। इस वायरस की उत्पत्ति वुहान के वेट मार्केट से हुई और पूरी दुनिया में फैल गई। और अब चीन खराब क्वालिटी के जांच किट और पीपीई किट सप्लाई कर रहा है।”

Leave a Comment

Top Donors